Darbhanga News: राहुल-तेजस्वी की यात्रा को दरभंगा की जनता ने नकारा : सांसद

Darbhanga News:कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को सांसद गोपालजी ठाकुर ने फ्लॉप करार दिया है.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को सांसद गोपालजी ठाकुर ने फ्लॉप करार दिया है. बुधवार को अपने संसदीय कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिला की जनता ने इनकी यात्रा को पूरी तरह से नकार दिया है. यह धरती ज्ञान की धरा रही है. यहां के लोग न्याय और कानून में आस्था रखते हैं. इसी वजह से भ्रष्टाचार के आरोपित तेजस्वी एवं हमेशा कानून का मजाक बनाने वाले राहुल की यात्रा को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर यात्रा चल रही है, वह पूरी तरह सत्य से परे है. लोकसभा में पर्ची फाड़कर संविधान का अपमान करने वाले राहुल तथा बालिग होने से पहले कई भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपित हो चुके तेजस्वी के मुंह से संविधान और कानून की बात हास्यास्पद लगती है. मौके पर रालोमो के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, पूर्व जिलापालक प्रमोद चौधरी, पूर्व जिला मंत्री उमेश चौधरी, मुनींद्र यादव, सुबोध चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है