Darbhanga News: विकराल हुआ पेयजल संकट, सड़क पर उतरे ओझौल पंचायत के लोग
Darbhanga News:विकराल पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार की दोपहर ओझौल पंचायत के लोग सड़क पर उतर आये. लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
Darbhanga News: बहादुरपुर. विकराल पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार की दोपहर ओझौल पंचायत के लोग सड़क पर उतर आये. लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रखंड व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित महिलाएं पानी दो का नारा लगाते हुए तेज धूप व उमस भरी गर्मी में सड़क पर बैठ गयी. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसमें फंसे राहगीर बिलबिलाते रहे. सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदल-बल पहुंचे. लोगों को समझाने में जुट गये. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पीएचइडी के जेइ को दी. जेइ भी वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे पश्चात लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि तेज धूप व उमस भरी गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. दो वर्षों से पंचायत में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. सुमित्रा देवी, सुलेखा देवी, मुकेश कुमार पासवान, राम सोगाथ पासवान, बबलू पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि चापाकल सूख गये हैं. ओझौल पंचायत के वार्ड 15 में नल-जल योजना से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. पानी के अभाव में लोग दो से तीन दिनों पर स्नान कर पाते हैं. खाना बनाने, कपड़ा धोने व बर्तन की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है. बच्चों को भी परेशानी हो रही है. कोई सुनने वाला नहीं है. मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. इधर उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ओझौल पंचायत में 15 वार्ड हैं. कमोबेश सभी वार्डों में नल-जल योजना में पाइप क्षतिग्रस्त रहने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन व पीएचइडी से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन विभाग द्वारा अनसुना किया रहा है. उन्होंने बताया कि वार्ड 15 में दो सौ से अधिक परिवार रहते हैं. इस संबंध में पीएचइडी के जेइ पवन कुमार ने बताया कि नल-जल के टावर में कम पावर का मोटर लगा हुआ है. इस कारण पानी लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों के द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. मंगलवार से नया सबमर्सिबल लगाकर समस्या का निदान कर दिया जायेगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
