Darbhanga News: नवोदय के छात्र की मौत मामले में आंदोलित लोगों ने जलाया जिला प्रशासन का पुतला

Darbhanga News:चौथे दिन आंदोलनकारियों ने एनएच-527 बी पर थाना के निकट जिला प्रशासन का पुतला दहन किया.

By PRABHAT KUMAR | August 14, 2025 6:41 PM

Darbhanga News: केवटी. नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के छात्र जतिन गौतम की मौत मामले में एक माह बाद भी न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध परिजन गत 11 अगस्त से मुख्यालय परिसर में बेमियादी धरना दे रहे हैं. इस क्रम में चौथे दिन आंदोलनकारियों ने एनएच-527 बी पर थाना के निकट जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. इससे पूर्व आंदोलनकारी जिला प्रशासन का पुतला लेकर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए रनवे चौक तक गये. वहां से लौटकर मुख्यालय पहुंचे, जहां पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन नींद में सो रही है. इधर मृतक के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वक्ताओं ने मृतक जतिन गौतम के हत्यारे को फांसी देने, जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के एचएम, हाउस मास्टर सहित दोषियों को गिरफ्तार करने, घटना की जांच सीबीआइ से कराने, रैयाम पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही आगामी 16 अगस्त को मुख्यालय परिसर में अवस्थित कार्यालय में तालाबंदी किये जाने की घोषणा की. सभा को रोशन झा, रामचंद्र राय, रामचंद्र साहु, भोला साहु, चंदन प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है