Darbhanga News: तर्पण करने में लोगों को बागमती नदी घाट पर हो रही समस्या
Darbhanga News: पितरों का तर्पण करने बागमती नदी के घाटों पर पहुंचने वाले परिजनों को समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. पितरों का तर्पण करने बागमती नदी के घाटों पर पहुंचने वाले परिजनों को समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. बागमती नदी के पूर्वी भाग स्थित हजारीनाथ, प्रधान घाट आदि की स्थिति बदतर है. पानी गंदा तो है ही, जलकुंभी, मृत पशु का शव तथा अन्य गंदगी देख लोगों को उबकाई आने लगती है. घाट पर फैली गंदगी के बीच पुरोहित को मंत्रोच्चार व परिजनों को तर्पण करना पड़ रहा है. नदी में पानी के साथ बहकर आयी गंदगी, तर्पण करते समय शरीर से स्पर्श होने से परिजनों का ध्यान भंग हो जाता है. इस माहौल में परिजनों को तर्पण करने की विवशता है. लोगों का कहना है कि बाबा हजारीनाथ मंदिर को राजकीय श्रावणी मेला का दर्जा मिलने के बावजूद घाटों की दशा बदतर है. पूर्वी भाग में महराजी पुल से दक्षिण दिशा में अधिकांश घाट कच्चा रहने से समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
