पत्नी की शिकायत पर नशे की स्थिति में पति गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के कुमई गांव निवासी एक पत्नी ने शराबी पति को गिरफ्तार कराया.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 5:32 PM

घनश्यामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुमई गांव निवासी एक पत्नी ने शराबी पति को गिरफ्तार कराया. पत्नी के आवेदन पर घनश्यामपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति मो. साबिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कुमई निवासी मो. साबिर की पत्नी रब्बो खातून ने पति पर नशे की हालत में मारपीट करने की शिकायत थाना से की. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार ने पुलिस बल को कुमई भेजा. पुलिस ने शराबी पति को नशे की हालत में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थाना में दिए आवेदन में पत्नी ने कहा है कि पति मो. साबिर गांव में रहकर प्लम्बर का काम करते हैं. आए दिन जो कुछ कमाते हैं, सब नशा सेवन के पीछे खत्म कर देते हैं. विरोध करने पर मारपीट करने लगता है. कई बार घर में आग भी लगाने लगा था. गांव-समाज के लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बावजूद उसने शराब पीकर हो-हंगामा करना व मारपीट करना नही छोड़ा. इससे तंग आकर पत्नी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version