Darbhanga News: छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और कैरियर मार्गदर्शन में अभिभावकों एवं शिक्षकों की साझी भागीदारी जरूरी

Darbhanga News:सीएम साइंस कॉलेज में करीब एक दशक बाद मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम हुआ.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में करीब एक दशक बाद मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम हुआ. प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सफलता और उनके समग्र विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक के बीच निरंतर संवाद अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे ऐसे सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण होता है, जहां दोनों पक्ष मिलकर छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को आसान बनाने में सक्षम होते हैं. कहा कि जब अभिभावक और शिक्षक नियमित रूप से स्वस्थ संवाद करते हैं, तो विश्वास और आपसी सम्मान को भी मजबूती मिलती है. इससे सहयोगी और समावेशी शैक्षणिक अनुभव को बढ़ावा मिलता है. छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और कैरियर मार्गदर्शन की दिशा में अभिभावकों एवं शिक्षकों की साझी भागीदारी सुनिश्चित होती है.

समस्याओं के समुचित निदान का दिया भरोसा

प्रधानाचार्य ने छात्रों एवं अभिभावकों की समस्याओं को सुना और यथासंभव इसके समुचित निदान का भरोसा दिलाया. साथ ही अभिभावकों को इस बात का संकल्प दिलाया, कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने पाल्यों को कक्षा में भेजेंगे. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनके लिए अतिरिक्त कक्षाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस बाबत शिक्षकों को दिशा-निर्देश भी दिया. संवाद के दौरान छात्रों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, व्यवहारिक प्रशिक्षण और भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं पर अभिभावकों के साथ प्रधानाचार्य ने चर्चा की. कहा कि वर्तमान दौर में किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना अनिवार्य है. ऐसा करना अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की संयुक्त भागीदारी के बिना असंभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है