Darbhanga: एमडीएम में कीड़ा निकलने से आक्रोशित हुए अभिभावक

राजकीयकृत मवि जगदीशपुर में एमडीएम में कीड़ा पाए जाने पर शिक्षक-अभिभावक की बैठक में भाग लेने आये अभिभावको ने जमकर हंगामा किया.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 10:45 PM

मनीगाछी. राजकीयकृत मवि जगदीशपुर में एमडीएम में कीड़ा पाए जाने पर शिक्षक-अभिभावक की बैठक में भाग लेने आये अभिभावको ने जमकर हंगामा किया. जगदीशपुर वार्ड नौ के सदस्य संजय कुमार यादव ने बताया कि बच्चों को कीड़ा युक्त खाना खिलाया जा रहा है. साफ-सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जाता है.

वर्ग छह के राकेश कुमार सहनी, देवेश कुमार, वर्ग आठ के अभिजीत कुमार यादव, वर्ग पांच के विनय कुमार सहनी, फूल कुमारी, राधा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि मध्याह्न भोजन सही नहीं रहता है. अभिभावक भोजन में परोसे गए खिचड़ी में कीड़ा देख भड़क गए. एचएम अजय कुमार ने बताया कि रसोइया द्वारा चावल को बिना साफ किए भोजन बना देने के कारण खिचड़ी में कीड़ा है. खाना बनाने के लिए छह रसोइया है. एचएम ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन अन्य दिनों भी खराब खाना दिए जाने वाली बात को नकार दिया.

अभिभावकों को कराया गया बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत

प्राथमिक विद्यालय नाजिरगंज शीशो पश्चिमी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह प्रगति पत्रक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुखिया अजय कुमार ठाकुर ने छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर प्रोत्साहित किया. अध्यक्षता एचएम ने की. अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया गया. अजय कुमार ठाकुर ने विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है