संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी की परीक्षाओं के आवेदन की तिथि बढ़ी
संस्कृत विश्वविद्यालय ने 2024 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन एवं पंजीयन की तिथि अपरिहार्य कारणों से बढ़ा दी है.
दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय ने 2024 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन एवं पंजीयन की तिथि अपरिहार्य कारणों से बढ़ा दी है. अब छात्र 21 मई से 15 जून तक परीक्षा एवं पंजीयन के लिये आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले यह सुविधा विशेष दंड शुल्क के साथ एक से 31 मई तक दी गयी थी. मालूम हो कि शास्त्री प्रतिष्ठा, सामान्य तृतीय खण्ड सत्र 2021-24, द्वितीय खण्ड 22-25 व शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर 23-27, आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर 20-22, तृतीय सेमेस्टर 21-23, द्वितीय सेमेस्टर 22-24 तथा उपशास्त्री 22-24 समेत 2023 वर्षीय पैट की परीक्षा होनी है.यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 2023 वर्षीय पैट परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. अब इसके लिए 16 मई से 05 जून तक निर्दंड फॉर्म भरा जा सकता है. इसके पहले यह सुविधा 15 अप्रैल से 31 मई तक थी. इसकी परीक्षा की तिथि भी बढ़ा दी गयी है. नई व्यवस्था के अनुसार अब इसकी परीक्षा 09 जून के बदले 16 जून को होगी. इसी तरह 2024 में होने वाली विभिन्न सत्रों की शेष परीक्षाओं के लिए 21 मई से 05 जून तक बिना दंड के, 06 से 10 जून तक सामान्य दंड के साथ एवं 11 से 15 जून तक विशेष दंड के साथ परीक्षा आवेदन व पंजीयन प्रपत्र भरा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है