Darbhanga News: 101815 हेक्टेयर इस बार होगी धान की खेती, मक्का 1763 तो अरहर की बोआई 845 हेक्टेयर में

Darbhanga News:खरीफ फसल की तैयारी में जिले के किसान जुट गये हैं. खाली खेतों की जुताई कर ली है.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, बहादुरपुर. खरीफ फसल की तैयारी में जिले के किसान जुट गये हैं. खाली खेतों की जुताई कर ली है. तेज धूप व उमस भरी गर्मी को देखते हुए बिचड़ा गिराने से फिलहाल कतरा रहे हैं. आनेवाले दिनों में अगर बारिश होती है तो वह किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. खेतों में नमी आ जाने से धान का बिचड़ा गिराने में सुविधा होगी. इधर कृषि विभाग भी तैयारी में जुट गया है. खरीफ के तहत विभिन्न फसलों के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर नयी तकनीकी से धान की बोआई के लिए कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कम लागत में धान की खेती करने के लिए किसानों को धान की सीधी, पैडी ट्रांसप्लांटर व श्रीविधि से बोआई सहित अन्य विधि व कृषि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले बीज भी प्रखंडों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

विभिन्न फसलों का लक्ष्य निर्धारित

कृषि विभाग ने खरीफ के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए धान, मक्का, मरुआ, तेलहन, दलहन सहित अन्य फसलों का लक्ष्य निर्धारित किया है. एक लाख 10 हजार 362.83 हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एक लाख एक हजार 815 हेक्टेयर में धान के आच्छादन का लक्ष्य है. इसी प्रकार मक्का 1763 हेक्टेयर में, मरुआ 1930 हेक्टेयर, अरहर 845 हेक्टेयर, दलहन 274 हेक्टेयर, उड़द 59 हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रखंड धान मक्का मरुआ अरहर (हेक्टेयर में)

अलीनगर 6908 48.2 88 84.6बहादुरपुर 5420 86 136 58.5बहेड़ी 9694 97.5 90 34.5बेनीपुर 9581 20.4 135 10.5बिरौल 9760 142 195 84सदर 9634 110.24 148 72.32गौड़ाबौराम 3747 32.5 69 40.6घनश्यामपुर 4862 25 69 36हनुमाननगर 3446 81 96 10.5हायाघाट 3008 73.8 57 27.5जाले 6784 30.75 177 80.275केवटी 6602 48.1 123 50.653किरतपुर 2500 29 43 30कुशेश्वरस्थान 2750 52 82 52कुस्थान पूर्वी 5569 737 112 3मनीगाछी 4148 52.501 105 72.282सिंहवाड़ा 6365 76.5 124 47.5तारडीह 3741 20.49 85 50कोट:::::::::::: खरीफ के तहत विभिन्न फसलों का लक्ष्य प्रखंडवार निर्धारित कर दिया गया है. कुछ धान के बीज जिला को प्राप्त हुए हैं, जिसे थोक विक्रेता के द्वारा खुदरा विक्रेताओं को भेजा जा रहा है. शेष अन्य फसलों के बीज के लिए बीआरबीएन से संपर्क किया जा रहा है. तीनों अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व बीएओ को शत-प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया है.

-डॉ सिद्धार्थ, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है