Darbhanga News: नगर में दो केंद्रों में मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं बीबोस की परीक्षा आज से

Darbhanga News: प्रथम पाली सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक निर्धारित है.

By PRABHAT KUMAR | December 8, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की प्रथम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा तथा द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 09, 11, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित है. प्रथम पाली सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक निर्धारित है. जिले में दो केंद्रों पर परीक्षा होगी. शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल एवं शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सदर एसडीओ विकास कुमार ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन को लेकर सभी केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दिन सुबह 07 बजे से परीक्षा सम्पन्न होने तक निषेधाज्ञा लगा दी है. सुबह 06 बजे से शाम 07 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग नहीं किया जा सकेगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्तियों को मोबाइल इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण नहीं ले जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है