Darbhanga News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल

Darbhanga News:कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन 24 जून को लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 9:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन 24 जून को लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा. रविवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के बलभद्रपुर स्थित जिला कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों के अलावा जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित प्रखंड, पंचायत और सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष को प्रशिक्षण देने के लिए अन्य प्रदेशों से प्रशिक्षक आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग पांच से छह सौ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. बैठक में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, अरविंद चौधरी, माधव झा, रामपुकार चौधरी, मिथिलेश चौधरी, मो.असलम, प्रतिभा सिंह, शंकर कुमार झा, रेयाज अली खां, परमानंद झा, दिलीप कुमार, प्रो. मिथिलेश पासवान, मधुकांत झा मिंटू, हसमत अंसारी, मो.अंसार हसन, देवकीनंदन ठाकुर, आलोक कुमार, नवीन कुमार, सुधीर यादव, विवेकानंद झा, जितेंद्र कुमार, रमेन्द्र कुमार, प्रो. मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है