Darbhanga News: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑन स्पॉट नामांकन कल से
Darbhanga News:लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में ऑन-स्पॉट नामांकन के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर चयन सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में ऑन-स्पॉट नामांकन के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर चयन सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है. अभ्यर्थी अपना चयन-पत्र वेबसाइट से आवेदन आइ-डी एवं जन्म तिथि या यूजर आइडी एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन कर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि चयनित छात्रों का नामांकन आठ से 10 सितंबर तक लें. जिन विषयों में सीट रिक्त है, उन सीटों को अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का नामांकन लेना है. नामांकित अभ्यर्थियों का डैस-बोर्ड पर 11 सितंबर की दोपहर दो बजे तक अपडेट करना है. इस नामांकन के बाद रिक्त सीट पर विश्वविद्यालय बाद में निर्णय लेगा. स्वीकृत सीट से अधिक नामांकन नहीं लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
