Darbhanga News: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, एक घायल

Darbhanga News:अतरबेल जाले एसएच 97 में पकटोला आइटीआइ के निकट बाइक (बीआर07बीजी/1624) को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: जाले. अतरबेल जाले एसएच 97 में पकटोला आइटीआइ के निकट बाइक (बीआर07बीजी/1624) को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार फरार हो गया. घटना गुरुवार देर शाम की है. इसमें वृद्ध मौत हो गई. उनकी पहचान राढ़ी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव निवासी 65 वर्षीय राम शरण शर्मा के रूप में हुई. बताया गया है कि वृद्ध अपने पोता के साथ जाले से घर जा रहे थे. इसमें पोता गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में इलाजरत किशोर बेहोश बताया गया. पुलिस उसकी बाइक को कब्जे में कर अग्रेत्तर कारवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है