Darbhanga News: खिरोई नदी में डूबने से पशुपालक वृद्ध की मौत

Darbhanga News:भगलू मांझी की मौत शनिवार को मोगलाहा चौर से गुजरने वाली अधवारा समूह की खिरोई नदी में डूबने से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 27, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: कमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली निवासी 62 वर्षीय भगलू मांझी की मौत शनिवार को मोगलाहा चौर से गुजरने वाली अधवारा समूह की खिरोई नदी में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर कमतौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मोगलाहा चौर में भैंस चराने के लिए भगलू मांझी गये थे. चरते-चरते भैंस नदी में चली गयी. उसे बाहर निकालने के क्रम में वे नदी में गये. इस दौरान पांव फिसलने के कारण वे गहरे पानी में चले गये. अन्य भैंस चराने वालों के शोर मचाने पर लोग जुटे. अथक प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. उन्हें शादी-शुदा तीन पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है