Darbhanga News: इवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया का प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण

Darbhanga News:बाजार समिति, शिवधारा में ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग प्रक्रिया का अवलोकन प्रेक्षक मोहन राज केपी ने किया.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बाजार समिति, शिवधारा में ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग प्रक्रिया का अवलोकन प्रेक्षक मोहन राज केपी ने किया. वहीं आइटीआइ रामनगर में ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग प्रक्रिया का प्रेक्षक केशव हिंगोनिया ने निरीक्षण किया. दोनों प्रेक्षकों ने उपस्थित तकनीकी अधिकारियों से जानकारी ली और समुचित दिशा-निर्देश दिया. प्रेक्षकों ने मशीनों की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, सीलिंग प्रक्रिया तथा रिकॉर्ड संधारण की समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि सभी मशीनों की जांच एवं सीलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है