Darbhanga News: कमजोर बच्चों के परिजनों को दिया गया पोषण सलाह

Darbhanga News:विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर पीएसएम विभाग के ओपीडी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर पीएसएम विभाग के ओपीडी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस वर्ष के थीम के आधार पर दीर्घकालीन प्रयासों के क्रम में ओपीडी में टीकाकरण के लिए आने वाले बच्चों का वजन लिया गया तथा कमजोर बच्चों के लिये पोषण सलाह दिया गया. बच्चों को दूध पिलाने को लेकर अमृत कक्ष का शुभारंभ किया गया. शिक्षकों एवं पीजी छात्रों ने ओपीडी में पोस्टर लगाए. टीकाकरण कक्ष में जागरूकता को लेकर टीवी लगाया गया, जिस पर वीडियो के माध्यम से पोषण संबंधी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अलका झा, अधीक्षक डॉ शीला कुमारी एवं उपाधीक्षक डॉ एके झा ने किया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ पीके लाल, डॉ हेमंत कुमार, डॉ रश्मि प्रिया, डॉ वीणा राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है