Darbhanga News: नाम बदलकर फिर से अवैध तरीके से शुरू किया नर्सिंग होम का संचालन, सील

Darbhanga News:चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी महतो ने स्थानीय पुलिस की मदद से टीम के साथ अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर छापेमारी की.

By PRABHAT KUMAR | July 2, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. विधायक की शिकायत पर बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी महतो ने स्थानीय पुलिस की मदद से टीम के साथ अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर छापेमारी की. नर्सिंग होम के संचालक फरार हो गए. टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया. टीम में डॉ अनुरंजन कुमार तथा स्थानीय थाना के सुधीर कुमार भी दल-बल के साथ मौजूद थे. सनद रहे कि विधायक रामचन्द्र प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध नर्सिंग होम का संचालन किए जाने की शिकायत की थी. उन्होंने बहेड़ी प्रखंड के उजैना चौक पर एमएक्स तथा शंकर लोहार चौक से हाबीडीह जाने वाली सड़क में लाइफ केयर अस्पताल के अवैध रूप से संचालन की बात कही थी. उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में भी शंकरलोहार स्थित अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई थी, जिसमें जिला शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की टीम के साथ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व अंचलाधिकारी शामिल थे. उसमें इस नर्सिंग होम का नाम 24 केयर लिखा था. उसमें भारी अनियमितता पकड़ी गई थी. नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद ही पुनः नाम बदलकर इसे चालू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है