Darbhanga News: जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 80 हजार 799

Darbhanga News:निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को अंतिम निर्वाचन सूची का प्रकाशन कर दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 30, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: दरभंगा. निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को अंतिम निर्वाचन सूची का प्रकाशन कर दिया गया. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम निर्वाचन सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी. अंतिम सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 2880799 है. लिंगानुपात 898 है. थर्ड जेंडर की संख्या 43 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1517771 और महिला मतदाताओं की संख्या 1362985 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3329 है. डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि जिन मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति नहीं की गयी है, वहां शीघ्र नियुक्ति कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है