Darbhanga News: अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर रुकेगी ट्रेनें, जनता में खुशी की लहर

Darbhanga News:जोगियारा स्टेशन पर अब अमृत भारत ट्रेन और डीएमयू पाटलिपुत्र का ठहराव होगा.

By PRABHAT KUMAR | September 3, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा स्टेशन पर अब अमृत भारत ट्रेन और डीएमयू पाटलिपुत्र का ठहराव होगा. वहीं कमतौल स्टेशन पर भी जयनगर–रक्सौल डीईएमयू ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया गया है. आमजन लगातार इसकी मांग कर रहे थे. यह उपलब्धि जाले विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार के निरंतर प्रयास और अनुशंसा का परिणाम है. उनकी पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र जारी कर इसकी मंजूरी दी. इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है. ग्रामीण इलाकों के लोग कह रहे हैं कि अब उन्हें आवाजाही, रोजगार, व्यापार और शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. समाजसेवी व भाजपा के उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कदम ऐतिहासिक है. पहली बार जोगियारा और कमतौल जैसे स्टेशनों को इतनी बड़ी सौगात मिली है. यह सिर्फ रेल ठहराव नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास और प्रगति की नई दिशा है. मंत्री जीवेश कुमार ने जनता से जो वादा किया था, उसे निभाकर उन्होंने सबका मान बढ़ाया है. पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ मुनचुन बाबू ने कहा कि रेलवे की इन नई सुविधाओं से न केवल आम जनता को फायदा होगा, बल्कि यह कदम जाले विधानसभा की पहचान और प्रतिष्ठा को भी और मजबूत करेगा. यह सुविधा व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति देगी. जोगियारा मुखिया उमाशंकर सिंह ने कहा कि जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होना यहां की जनता के लिए सौभाग्य की बात है. इससे आम लोगों की यात्रा सुगम होगी और व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी. यह मंत्री जीवेश कुमार के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है. इसके लिए हम सभी उनका आभार प्रकट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है