Darbhanga News: डीएमसीएच में अब दांतों की सड़न का आधुनिक तरीके से होगा इलाज
Darbhanga News:दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत विभाग में मरीजों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत विभाग में मरीजों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है. अब सड़े दांतों के उपचार के लिए आधुनिक पद्धति आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) उपलब्ध होगी. इस व्यवस्था का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ कामिल शाहनवाज ने किया. मौके पर डॉ शाहनवाज़ ने बताया कि नयी चिकित्सा पद्धति से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. कई बार दांत खराब होने की स्थिति में लोगों को मजबूरी में दांत उखड़वाना पड़ता है, लेकिन अब आरसीटी की मदद से दांत को सुरक्षित रखा जा सकेगा. मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी और लंबे समय तक उनके प्राकृतिक दांत सुरक्षित रह पायेंगे. कहा कि प्राइवेट क्लीनिक में आरसीटी महंगा होने के कारण लोग दांत निकलवा लेते हैं, लेकिन अब उनके दांत का बेहतर ट्रीटमेंट किया जा सकेगा. मौके पर मौजूद प्राचार्य डॉ अलका झा व अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने विभागाध्यक्ष व चिकित्सकों को बधाई दी. इस दौरान आंख विभाग के अध्यक्ष डॉ आसिफ शाहनवाज सहित दंत विभाग के डॉ अभिजित आलोक, डॉ अनामिका, डॉ सोनी, डॉ स्वाति, डॉ धनंजय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
