Darbhanga News: अब निदेशालय स्तर से स्कूलों की शिक्षा व प्रबंधन समिति की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर

Darbhanga News:अब स्कूलों के शिक्षा एवं प्रबंधन तथा विकास समितियों की गतिविधियों पर निदेशालय स्तर से नजर रखी जाएगी.

By PRABHAT KUMAR | August 26, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अब स्कूलों के शिक्षा एवं प्रबंधन तथा विकास समितियों की गतिविधियों पर निदेशालय स्तर से नजर रखी जाएगी. प्रारंभिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विकास के लिए गठित समितियों की जानकारी इस शिक्षा-कोष पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है. इस समिति के सभी नामित एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों का विवरण अपलोड करना होगा. साथ ही समितियों की बैठक के तीन दिनों के अंदर कार्यवाही रिपोर्ट भी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस आशय का आदेश शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबर्रे ने जारी किया है. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के संबंध में 31 अगस्त तक जानकारी अपलोड करने के लिए कहा है. इ शिक्षा कोष पोर्टल पर समिति आइकॉन के अंतर्गत किसी भी विद्यालय द्वारा समिति के नामित-निर्वाचित सदस्यों की जानकारी अपलोड की जा सकती है. राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) ने कहा है कि वर्तमान में यह जानकारी अपलोड नहीं की गयी है. इस कारण राज्य स्तर पर समिति के क्रियाकलाप की जानकारी नहीं मिल पा रही है. स्पष्ट किया है कि प्रत्येक बैठक की कार्यवाही बैठक संपन्न होने के तीन दिनों के अंदर अपलोड करना अनिवार्य होगा. बता दें कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन का प्रावधान है. वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति गठित की जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है