Darbnahga News: अब पीटीसी गेट के निकट टूटा पाइप, छूट रहा पानी का फव्वारा

Darbnahga News:बाघ मोड़ के निकट बन रहा आरओबी जी का जंजाल बन गया है. पानी का पाइप लाइन लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है.

By PRABHAT KUMAR | June 19, 2025 10:33 PM

Darbnahga News: दरभंगा. बाघ मोड़ के निकट बन रहा आरओबी जी का जंजाल बन गया है. पानी का पाइप लाइन लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है. एक जगह ठीक होते ही दूसरे स्थान पर पाइप तोड़ दिया जाता है. अब पीटीसी गेट के निकट फिर से भूमिगत पाइप लाइन डैमेज हो गया है. पाइप से पानी का फव्वारा छूट रहा है. पाइप से निकलते तेज बौछार से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है. पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि पानी सीधे पीटीसी परिसर में गिर रहा है. यह स्थिति पिछले दो दिनों से है. विभाग हो या अभियंता या फिर एजेंसी किसी का इस ओर ध्यान दिख नहीं रहा है. बता दें कि मंगलवार को पथ निर्माण विभाग ने बिजली पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने के क्रम में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे पहले 25 मई को आरओबी निर्माण कंपनी ने पाइप को डैमेज कर दिया था. वहीं 15 मई को नाला निर्माण के क्रम में बुडको ने खुद के ही बिछाए पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है