Darbhanga News: स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की पब्लिक नोटिस प्रकाशित

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 30, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अहर्ता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर 05 दरभंगा स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन सूची की तैयारी के संबंध में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बताया गया कि पहली पब्लिक नोटिस प्रकाशित कर दी गयी है. स्नातक निर्वाचन के लिए 34 मतदान केंद्र और शिक्षक निर्वाचन के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया में भी सहयोग करें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी देवेंद्र कुमार झा, सत्यनारायण पासवान, बैद्यनाथ यादव, राहुल कुमार कर्ण, सुवंश कुमार यादव, दयानंद पासवान, दीपेश कुमार, जवाहरलाल शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है