Darbhanga News: नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज नहीं करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, हटाये गये

Darbhanga News:एसएसपी ने बताया कि 11 अगस्त को बिरौल थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की अनुशंसा पर डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बिरौल थानाध्यक्ष सह पुनि विशाल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. उन पर नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद पिता की ओर से आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप है. एसएसपी ने बताया कि 11 अगस्त को बिरौल थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था. उसके पिता ने थाना में आवेदन दिया. बावजूद थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. आवेदक 16 व 18 अगस्त को भी थाना गया, पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. 20 अगस्त को लड़की की बरामदगी के बाद पिता को थाना पर बुलाया गया और पीआर बाउंड भराकर लड़की सिपुर्द कर दिया गया. बरामदगी के बावजूद थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करना जरूरी नहीं समझा.

बिरौल एसडीपीओ ने की मामले की जांच

एसएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद 28 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के मामले की जांच का बिरौल एसडीपीओ से करायी गयी. एसडीपीओ ने जांच में थानाध्यक्ष को दोषी पाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने डीआइजी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा की.

चंद्रमणि बने बिरौल के नये थानाध्यक्ष

सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रमणि सिंह को बिरौल का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं निलंबित पुनि विशाल कुमार सिंह का मुख्यालय पुलिस लाइन कर दिया गया है.

अब तक 22 पुलिस अधिकारियों को एसएसपी ने किया निलंबित

दरभंगा. कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को योगदान के बाद से ही एसएसपी बख्श नहीं रहे. वहीं बेहतर काम करने वालों को एसएसपी का प्रोत्साहन मिलता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी तक थानाध्यक्ष से लेकर 22 पुलिस अधिकारियों को एसएसपी ने काम में लापरवाही को लेकर निलंबित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है