Darbhanga News: बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन तीन अप्रैल से

Darbhanga News:दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | March 26, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी जीतेंद्र नारायण झा ने बुधवार को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया. बताया कि दरभंगा बार एसोसिएशन के कुल 25 पदों के लिए निर्वाचन होना है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए नामांकन शुल्क एक-एक हजार रुपये, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक, कार्यकारिणी सदस्य, वरीय कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 500 रुपये नामांकन शुल्क देय है. अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1723 महिला व पुरुष अधिवक्ता मतदाता हैं. तीन से पांच अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. सात अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. मतदान 25 अप्रैल की सुबह के 09 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. मतगणना 26 अप्रैल को सुबह के 09 बजे से दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में प्रारंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है