Darbhanga News: लगातार दूसरे दिन नहीं निकली धूप, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा जनजीवन
Darbhanga News:शीतलहर का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को भी पूरे दिन सूरज के दीदार नहीं हुए. धुंध छाया रहा.
Darbhanga News: दरभंगा. शीतलहर का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को भी पूरे दिन सूरज के दीदार नहीं हुए. धुंध छाया रहा. सांय-सांय कर बह रही सर्द पछुआ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त बनाये रखा. इस वजह से तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है. शनिवार को सामान्य से 7.3 डिग्री कम उच्चतम तामपान दर्ज किया गया. बता दें कि औसत उच्चतम तापमान 15 डिग्री रिकॉड किया गया. इधर, शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी कोटि के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में शनिवार से आठवीं कक्षा तक का वर्ग संचालन स्थगित कर दिया है. दूसरी तरफ राहगीर, असहाय एवं गरीबों को ठंड से बचाव को लेकर जिले में सभी जरूरी जगहों पर अब तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही सरकारी स्तर से अभी तक कंबल वितरण ही किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर शनिवार से अलाव जलते जरूर दिखे.
अलाव के सहारे ठंड से मुकाबला
ठंड से लोगों को घर के भीतर भी राहत नहीं मिल रही है. मात्र दो दिनों में ही लोगों की दिनचर्या को इसने पूरी तरह बेपटरी कर दिया है. अधिकांश लोग घरों में ही रहे. स्कूल बंद हो जाने के कारण छोटे-छोटे घर में कैद रहे. बुजुर्गों की परेशानी भी बढ़ी ही रही. गीले कपड़ों काे सुखाना मुश्किल हो गया है.लोग अलाव के सहारे ठंड से मुकाबला करते रहे.शाम होते ही बढ़ गयी ठिठुरन
कड़ाके की ठंड सुबह से रात तक बनी हुई है. शाम चार बजते-बजते ठिठुरन और बढ़ गयी है. सड़कों पर आवागमन प्रभावित है. अधिकांश लोग विशेष जरूरत पर ही घर से निकल रहे हैं. कोहरे के कारण की सुबह में ग्रामीण क्षेत्र के दृश्यता कम देखी गयी. कई जगह पर राहगीर, असहाय, ठेला-रिक्शा चालक, टेंपो चालक कूड़े कचड़े चुन्ने वाले, भीख मांगने वाले कूड़ा-कचड़ा एकत्रित कर आग तापते नजर आए.तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में कोहरा रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री कम रहा. न्यूनतम 12.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. शनिवार को 7.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चली. अगले तीन-चार दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बरकरार रहने की संभावना है. इस दौरान पछिया चलने से ठंड बढ़ेगी.खरीदे गये 5171 कंबल
बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने 5171 कंबल की खरीद की है. गरीबों और असहायों के बीच 24 दिसंबर से इसका वितरण किया जा सकता है. अनुमंडल स्तर पर 120 एवं पंचायत स्तर पर 10 से 12 कंबल बांटने की योजना बतायी गयी है.कहते हैं अधिकारी
कंबल का वितरण सोमवार से किया जाएगा. कितना कंबल किस स्तर पर वितरण किया जाना है, यह अभी तय नहीं हुआ है.– शशि कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक
डीएम स्तर से अलाव जलाये जाने को लेकर सीओ से स्थलों की सूची मांगी गई है.सलीम अख्तर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
