Darbhanga News: नहीं भाजपा नेता अमरनाथ राय, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

Darbhanga News:जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिपस बहेड़ी प्रखंड के बिठौली निवासी अमरनाथ राय का निधन हो गया.

By PRABHAT KUMAR | May 27, 2025 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिपस बहेड़ी प्रखंड के बिठौली निवासी अमरनाथ राय का निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे. करीब एक सप्ताह पहले ब्रेन हेमरेज हो जाने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. बीती रात उनका निधन हो गया. इस खबर से पार्टी में शोक की लहर पसर गयी है. मंगलवार की सुबह पार्थिव शरीर घर पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही उनके बिठौली स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों का हुजूम जमा हो गया. जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज अर्पित किया. इस अवसर पर हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष मन्ना ने कहा कि अमरनाथ राय के निधन से जिला भाजपा परिवार शोक में डूबा हुआ है. वे सौम्य स्वभाव एवं संगठन के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे. उनके निधन से रिक्त हुई जगह को लंबे समय तक भर पाना मुश्किल होगा. जिला भाजपा परिवार अमरनाथ राय के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है. इधर सांसद गोपालजी ठाकुर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में वे पार्टी नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक मित्र के रूप में सहभागी बने रहे. पारिवारिक सदस्य के रूप में उनके योगदानों को भुलाना संभव नहीं है. उनका निधन न केवल भाजपा संगठन के लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए गहरा आघात है. निधन पर पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, सोनी पूर्वे, विकास चौधरी, संगीता साह, राजेश रंजन, अभयानंद झा, श्रवण मिश्र, सुनील चौधरी, जिला मंत्री मनीष मिश्र, राहुल पासवान, सचिन जैन, बालेन्दु झा, वीरेंद्र महासेठ, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, सुनील कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, सुंदरलाल चौधरी, साक्षी तिवारी, बबलू पंजियार, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है