Darbhanga News: इंटर्नशिप के लिए नौ छात्रों का हुआ चयन

Darbhanga News:सीएम कॉलेज में बीबीए एवं बीसीए के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में बीबीए एवं बीसीए के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्टार्ट अप एमबीए मखानावाला के संस्थापक इंजीनियर श्रवण कुमार ने नौ छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि वर्तमान युग में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करना चाहिये. इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थी व्यवसाय से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्या और उसके समाधान से अवगत हो सकेंगे. बीबीए के समन्वयक डॉ ललित शर्मा ने कहा कि मिथिलांचल के विद्यार्थियों में लगन एवं कर्तव्य निष्ठा की कमी नहीं है. पर्याप्त अवसर मिलने पर वे इसे साबित कर सकते हैं. इंजीनियर श्रवण कुमार ने व्यापार जगत में किस प्रकार की संभावनाएं मौजूद है और उनका अधिकतम लाभ कैसे लिया जाये, यह बताया. कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया. डॉ दिव्या शर्मा, डॉ सुजीत कुमार शर्मा, डॉ शीबा शब्बीर, डॉ अजीत कुमार, इंजीनियर प्रेरणा कुमारी, रवि कुमार, मो. अयातुल्लाह, सरफराज, संतोष कुमार एवं अशोक यादव आदि मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है