Darbhanga News: नेट-जेआरएफ दिसंबर 2023 पास छात्रों को पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 में मिलेगा मौका

Darbhanga News:नेट, जेआरएफ दिसंबर 2023 के सफल छात्रों को लनामिवि के पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2024 में शामिल होने का मौका मिलेगा.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नेट, जेआरएफ दिसंबर 2023 के सफल छात्रों को लनामिवि के पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2024 में शामिल होने का मौका मिलेगा. पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2024 के आयोजन की अधिसूचना सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी की जायेगी. परीक्षा का आयोजन नवंबर में होगा. इसका लिखित आश्वासन विवि ने मुख्यालय में 11 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे नेट, जेआरएफ 2023 पास छात्रों को दिया है. पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने बुधवार को विश्वविद्यालय बंद के निर्णय को वापस ले लिया तथा आमरण अनशन समाप्त कर दिया.

कल देर रात मांग पर बनी सहमति

अनशनकारियों ने बताया कि 12 अगस्त की देर रात कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और छात्र प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई. इसमें बनी सहमति पर बुधवार को आमरण अनशन तोड़ दिया गया. अनशन पर लोकेश राज, सरफराज, सरोज कुमार, आदर्श बिहारी, बुद्धप्रिय बैठे थे. आरवाइए एवं आइसा नेता भी इनके समर्थन में थे. आरवाइए के राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के लिए होने वाले हर एक कार्य में नियम- परिनियम की बात करता है, लेकिन नियम विरुद्ध कई कार्यों को अंजाम देता है. अतिथि शिक्षकों का प्रतिनियोजन हो या फिर सहायक प्राध्यापक का पीजी विभागों में स्थानांतरण, सभी नियम विरुद्ध कार्य हो रहा है.

वर्षों से जमे अधिकारियों को पदमुक्त करे विश्वविद्यालय

सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की लिखित सहमति पर अनशन जरूर खत्म कर रहे हैं, लेकिन हमारी नजर विश्वविद्यालय की हर कार्यशैली पर है. किसी भी स्थिति में छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि वर्षों से जमे अधिकारियों को पद मुक्त करे. आंदोलन के समर्थन में युवा राजद नेता भोलू यादव, आइसा के प्रिंस कर्ण, आरवाइए जिलाध्यक्ष ओणम सिंह, इंद्रजीत राम, एआइएसएफ के जिला सचिव अविनाश कुमार, सबा रौशनी, उदय राम, मीनू कुमार, राहुल कुमार, सूफियान आजम, सोनू कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार, संतोष गोस्वामी, मनीष यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है