Darbhanga News: बख्शे नहीं जायेंगे गश्ती में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी: अशोक

Darbhanga News: नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार की रात सिमरी थाना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:52 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार की रात सिमरी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान सिरिस्ता कक्ष, स्टेशन डायरी, ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी, पेट्रोलिंग गाड़ी की स्थिति समेत कई जानकारी ली. प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि गश्ती में लापारवाही बरतने वाले पदाधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सभी पंजी को संधारित करते हुए अपडेट रखने के लिए कहा. साथ ही पुलिस पदाधिकारी व थाना संतरी को मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात कही. महिला व पुरुष हाजत का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है