Darbhanga News: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी शुरू

Darbhanga News:प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में अधिकतर सुलह योग्य मामले ही दर्ज होते हैं.

By PRABHAT KUMAR | June 12, 2025 9:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े स्तर पर सुलह योग्य मुकदमों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पिछली लोक अदालतों में निष्पादित मुकदमों की समीक्षा की तथा आने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को चिन्हित कर निपटारा कराने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिया. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में अधिकतर सुलह योग्य मामले ही दर्ज होते हैं. अक्सर मुकदमे के पक्षकारगण भी स्थानीय होते हैं, जिनके बीच सुलह समझौता कराना आसान होता है. ऐसे में प्रयास से भी बेहतर परिणाम मिल सकता है.

अधिक से अधिक मामलों का निबटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि हम लोग पिछले लोक अदालतों की कमियों को दूर करते हुए हर संभव कोशिश करें कि इस बार और अधिक मामलों का निपटारा करा सकें. पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतों में बेहतर कार्य करने के लिए जाले के पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं केवटी के बीपीआरओ जय प्रकाश मंडल को प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार पाण्डेय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है