Darbhanga News: राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को, तैयारी शुरू

Darbhanga News:राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को प्रस्तावित है.

By PRABHAT KUMAR | August 8, 2025 7:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को प्रस्तावित है. इसकी सफलता के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने बीपीआरओ के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि न्यायालयों में वर्षों से लंबित मुकदमों को सुलझाने का यह सुनहरा अवसर है. विवाद निबटारे के लिए लोक अदालत बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था है. पक्षकार 30 सितंबर तक किसी भी दिन मध्यस्थता के लिए आवेदन कर सकते हैं. 13 सितंबर को सुलह योग्य मामलों के निष्पादन के लिए पक्षकार आपस में सुलह-समझौता कर अदालत के पीठ के समक्ष उपस्थित होकर ऑन द स्पॉट मामले का निबटारा करा सकते हैं. कहा कि पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी न्यायिक व्यवस्था का एक सशक्त संस्था है. ग्रामीण क्षेत्रों में शांति एवं भाइचारे को बढ़ाने में ग्राम कचहरियों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कचहरियों में लंबित मामलों को मध्यस्थता एवं लोक अदालत के जरिए निबटाने के लिए पक्षकारों को प्रेरित करने की बात कही. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बंटवारा संबंधी मामलों को मध्यस्थता के लिए भेजने व शमनीय आपराधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटारे के लिए तैयार करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है