Darbhanga News: सर्पदंश से मवि की रसोइया की मौत
Darbhanga News:हरिहरपुर पूर्वी पंचायत निवासी सत्यनारायण राय की 50 वर्षीया पत्नी रेखा देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी.
Darbhanga News: कमतौल. हरिहरपुर पूर्वी पंचायत निवासी सत्यनारायण राय की 50 वर्षीया पत्नी रेखा देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. वह गांव के मवि में रसोइया का काम करती थी. मुखिया अजय कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ और पुलिस को दी गयी. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम घर के दरवाजे पर एक बिल देखा, जिसे मिट्टी डालकर पांव से दबाने लगी. इसी दौरान बिल से निकले सांप ने पैर में डस लिया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मुखिया ने बताया कि मृतका को एक पुत्र और एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो चुकी है. मवि में रसोइया का काम करती थी. उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोग भी शोकाकुल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
