Darbhanga News: करेंट लगने से मुजफ्फरपुर के बिजली मिस्त्री की मौत

Darbhanga News:हरपुर पंचायत सरकार भवन पर सोमवार की सुबह बिजली ठीक कर रहे मिस्त्री की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 15, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत सरकार भवन पर सोमवार की सुबह बिजली ठीक कर रहे मिस्त्री की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. मृतक मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत बेनीबाद थाना क्षेत्र के सरैया निवासी मुश्ताक अंसारी (45) बताया गया है. बताया जाता है कि वह समरसेबल में बिजली कनेक्शन को ठीक कर रहा था, इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह सात भाइयों में सबसे बड़ा था. उसे छोटी-छोटी तीन पुत्री व एक पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. इधर पति के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सनमुन खातून सहित कई अन्य परिजन भी वहां पहुंच गये. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के आग्रह पर पंचनामा बनाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है