Murder In Bihar: प्रसाद लेने गए युवक से मारपीट, घर पर चढ़कर तलवार से काटा, मौत

Murder In Bihar: बिहार के दरभंगा में एक युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई है. हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विवाद तीन दिन पहले प्रसाद लेने के दौरान शुरू हुआ था. सोमवार की रात विसर्जन कर लौट रहे कुछ युवकों ने मृतक के घर पर चढ़कर तलवार से हमला कर दिया. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 8, 2025 1:04 PM

Murder In Bihar: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसाद लेने गए युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई. बचाने वाले दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पूरी घटना दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ला की है. मृतक की पहचान अमरनाथ मण्डल के बेटे अभिषेक कुमार के रुप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अभिषेक कुमार को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.

तीन दिन पहले शुरू हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र के प्रसाद को लेकर यह विवाद तीन दिन पहले शुरू हुआ था, जिसमें मृतक के साथ मोहल्ले के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. सोमवार की रात मृतक अपने दरवाजे पर परिजनों के साथ बैठा था. इस दौरान प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया. मारपीट होता देखकर उसके परिजनों ने युवक को बचाने की कोशिश की तो उनको भी हमलावरों ने तलवार से जख्मी कर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-08-at-12.28.14-PM.mp4

घर पर चढ़कर तलवार से किया हमला

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता अमरनाथ मंडल ने बताया कि नगर थानाक्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में चैत्र नवरात्र के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात तीन युवकों ने बेटे अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके मौत हो गई है. जबकि, बचाने गए दो लोग जख्मी हो गए हैं. अभिषेक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ, जख्मी दीपू कुमार और करण कुमार इलाजरत हैं.

प्रसाद लेने गया था मृतक

मृतक अभिषेक के पिता ने आगे बताया कि लालबाग पोस्ट आफिस के पास चैत्र नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां उनका बेटा अभिषेक रामनवमी के दिन (रविवार) प्रसाद लेने गया था, जहां कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. इसके बाद सोमवार की रात कुछ लोगों ने अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें अभिषेक की मौत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मामले की जांच कर उचित कार्यवाई के निर्देश नगर थानाध्यक्ष को दिये गये हैं.

ALSO READ: “शुरू होते ही खत्म हो गई राहुल की…”, NDA की महिला युवा सांसद ने राहुल गांधी को जमकर सुनाया