Darbhanga News: सीएचसी में मिली अज्ञात लाश मामले में हत्या का मामला दर्ज

Darbhanga News:दो दिन पूर्व बिरौल सीएचसी परिसर में मिली अज्ञात लाश मामले में सोमवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.

By PRABHAT KUMAR | March 24, 2025 9:54 PM

Darbhanga News: बिरौल. दो दिन पूर्व बिरौल सीएचसी परिसर में मिली अज्ञात लाश मामले में सोमवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई. मृतका की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गोठानी निवासी महफुजुर रहमान की पत्नी आफरीन बेगम के रूप में हुई थी. इस मामले में आफरीन के पति रहमान ने अपने चचेरे ससुर सहित तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. महफुजूर रहमान के अनुसार, उनकी पत्नी की हत्या उनके चाचा सिंघिया थाना क्षेत्र के लिल्हौल गांव निवासी मो. आजाद, उनकी पत्नी नजरा खातून व पड़ोसी साजन राम ने अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर की. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व रंजिश के कारण उनकी पत्नी को मारकर बिरौल सीएससी में लाश छोड़ दी गई. आवेदन में महफुजुर रहमान ने यह भी आरोप लगाया है कि पांच वर्ष पूर्व उनके साला गुड्डू की हत्या भी आफरीन के चाचा मो. आजाद ने की थी. आफरीन इस मामले में लगातार आवाज उठा रही थी, जिससे नाराज होकर इन लोगों ने उसकी भी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है