Darbhanga News: हत्या मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

Darbhanga News:कृष्ण कुमार मंडल हत्याकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 9:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कृष्ण कुमार मंडल हत्याकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त सौरभ किसी कार्य से मुम्बई से बिरौल आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि कृष्ण कुमार मंडल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. वह अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था. इसके काफी दिन बाद उसका शव मिला था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने सौरभ की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है