Darbhanga News: शहर में बंदरों के उत्पात पर जमकर घमासान, पार्षदों के निशाने पर रहे नगर आयुक्त

Darbhanga News:शहर में बंदरों के उत्पात को लेकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय में जमकर घमासान मच गया.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहर में बंदरों के उत्पात को लेकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय में जमकर घमासान मच गया. निगम के सभागार में मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने निगम प्रशासन को इस मुद्दे पर घेर लिया. इस समस्या से निजात दिलाने के मामले में नगर आयुक्त पर टालू रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इसे लेकर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के साथ पार्षद नवीन सिन्हा व मुकेश महासेठ की तीखी बहस भी हुई.

बता दें कि इस सवाल पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं आया है. न ही कहीं शिफ्ट करने की व्यवस्था है. इसकी प्रक्रिया भी जटिल है. इस पर वन विभाग से तीन बार पत्राचार भी निगम के स्तर से किया गया. कोई जबाव नहीं दिया गया. सदन से उन्होंने अन्य नगर निकायों द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए की गयी कार्रवाई का प्रमाण देने के लिए जैसे ही कहा पार्षद सिन्हा भड़क उठे. कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए दरभंगा नगर निगम अव्वल है, जिसने एनओसी लिया, लेकिन कार्रवाई के मामले में आज भी हम पीछे हैं. इसी के आधार पर बक्सर ने इस समस्या के निजात दिलाने के लिए वहां निविदा निकाल पहल कर दी है. नगर आयुक्त के नहीं मानने पर पार्षद ने निविदा निकाले जाने की बात झूठी होने पर सदस्यता पद छोड़ देने तक की बात कह दी. मई माह की बैठक में एक माह में बंदर के उत्पात से मुक्ति दिलाने के लिए पहल करने की बात कही गयी थी, पर इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सिन्हा ने सवाल खड़ा किया.

रात्रि सफाई ठप रहने का उठाया मुद्दा

बैठक के दौरान पार्षद राजीव कुमार ने पार्षदों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मुद्दा उठाते हुए रात्रि सफाई व्यवथा के पूरी तरह ठप होने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह रवैया बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर में निर्माण की जा रही सड़क की गुणवक्ता व विश्वसनीयता तथा बंद पड़े समरसेबुल पर पार्षदों ने सवाल उठाये. बैठक में डीएमसीएच में वरीय डॉक्टर के गायब रहने और पीजी डॉक्टर के भरोसे गरीबों का इलाज करने का मामला बैठक में उपस्थित सुप्रीटेडेंट डॉ शीला साहू के सामने सदन की ओर से रखा गया. इसके अलावा साफ-सफाई आदि के मामले भी उठाये गये. बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, उपनगर आयुक्त जयचंद्र अकेला, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर पासवान, पीएचइडी, पशुपालन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक सरावगी का सम्मान भी किया गया.

बिना पैसा लिए नहीं खोला जाता महिलाओं का खाता

इस दौरान पार्षद रियासत अली ने स्वयं सहायता समूह पर बिना पैसा लिए समूह का खाता नहीं खुलाने का आरोप लगाया. कहा कि इस तरह की शिकायत आम है. इससे समूह की महिलाएं परेशान हैं. जबाव में सिटी मिशन मैनेजर संतोष सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत आती है, तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है