Darbhanga News: सांसद संजय कुमार झा का विद्यापति सेवा संस्थान ने किया अभिनंदन

Darbhanga News:राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके पैतृक आवास पर जाकर अभिनंदन किया.

By PRABHAT KUMAR | June 9, 2025 7:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर वापस लौटने पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके पैतृक आवास पर जाकर अभिनंदन किया. डॉ बैजू ने कहा कि मिथिला के लाल संजय झा को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सांसदों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सौंपा जाना संपूर्ण मिथिला एवं बिहार के साथ-साथ देश के लिए गौरव की बात है. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि मिथिला के लाल संजय झा को यह महत्वपूर्ण कमान सौंपा जाना आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने का ऐतिहासिक अवसर है. मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को लेकर उसकी अडिग सोच को दर्शाया है, बल्कि ””””अहिंसा परमो धर्मः”””” की धरती का परचम वैश्विक मंच पर एक बार फिर से लहराने में कामयाबी हासिल की है. संजय कुमार झा ने कहा कि यह तमाम मिथिलावासी का उनके ऊपर विश्वास जताने का प्रतिफल है. मौके पर चंद्रशेखर झा बूढाभाई एवं डॉ गणेश कांत झा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है