Darbhanga News: एनएच पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोतिहारी का पिकअप चालक गंभीर

Darbhanga News:महिंद्रा शो रूम के निकट मंगलवार की दोपहर ब्रेड लदे एक पिकअप वैन ने सड़क पर खड़ा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

By PRABHAT KUMAR | June 10, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर महिंद्रा शो रूम के निकट मंगलवार की दोपहर ब्रेड लदे एक पिकअप वैन ने सड़क पर खड़ा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. घायल चालक की पहचान मोतिहारी जिले के चकिया थाना अंतर्गत भोलाचक निवासी सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलने पर मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. घायल चालक को नजदीकी अस्पताल भेजा. पिकअप वैन (बीआर 06 जीइ- 9073) को जब्त कर लिया. घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है