Darbhanga News: आधा दर्जन से अधिक उमावि के इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का नहीं कराया गया रजिस्ट्रेशन

Darbhanga News:आधा दर्जन से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2024 -26 में अध्ययनरत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है.

By PRABHAT KUMAR | August 26, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के आधा दर्जन से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2024 -26 में अध्ययनरत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. इस कारण से इन विद्यालयों में अध्ययनरत नामांकित सभी छात्र-छात्राएं वर्ष 2026 में होने वाली वार्षिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. इसको लेकर डीइओ केएन सदा ने तत्कालीन प्रधानाध्यापक से कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय के परीक्षा संबंधित कार्यों के निष्पादन के प्रति आप पूरी तरह लापरवाह हैं. क्यों नहीं छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के कारण आप पर परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 एवं 2024 के अंतर्गत प्राथमिकी की दर्ज करते हुए उच्च अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित कर दिया जाए. उन्होंने पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने के लिए कहा है. इस कार्रवाई की जद में सिंहवाड़ा प्रखंड के पांच एवं जाले प्रखंड के दो उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक हैं.

इन तत्कालीन विद्यालय प्रधानों पर हो सकती कार्रवाई

जाले प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत के तत्कालीन प्रअ राजेश कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय दक्षिणी की तत्कालीन प्रअ के खुर्शीद आफाक शामिल है. इसी प्रकार सिंहवाड़ा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सनहपुर की विद्या कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कलिगांव के विनोद कुमार झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरा के विक्टोरिया मोची, माध्यमिक विद्यालय राजो के कैलाश ठाकुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़वाड़ा संस्कृत की विमला कुमारी शामिल है. ये सभी इंटरमीडिएट के पंजीयन के समय संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है