Darbhanga News: महाराजस्व अभियान शिविर में जमा किया गया सौ से अधिक जमाबंदी प्रपत्र फार्म
Darbhanga News:ब्रह्मपुरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को महाराजस्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: मनीगाछी. ब्रह्मपुरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को महाराजस्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रैयतों द्वारा सौ से अधिक जमाबंदी प्रपत्र फार्म जमा किया गया, हालांकि महज एक ही जमाबंदी प्रपत्र का ओटीपी आने पर रैयतों ने विरोध जताया. ललन मिश्र, अमरनाथ झा, दुर्गानंद मिश्र, उमाशंकर राय, राम लखन झा सहित कई रैयतों का कहना था कि मनीगाछी के अन्य पंचायतों में लगायी गयी शिविर में एक से अधिक प्रपत्र एक व्यक्ति के द्वारा अलग-अलग जमाबंदी में त्रुटि का निवारण के लिए जमा करने पर अलग-अलग ओटीपी आया है. लोगों का कहना था कि प्रखंड के अन्य पंचायत सहित सीमावर्ती मधुबनी जिले के अन्य पंचायतों में लगायी जा रही शिविर में अलग-अलग जमाबंदी प्रपत्र फार्म जमा होने पर अलग-अलग ओटीपी आता है. लोगों को यह डर सता रहा है कि उनके द्वारा एक से अधिक जमा किये गये प्रपत्र फार्म कहीं गुम न हो जाय. दूसरी ओर जिस रैयतों को जमाबंदी प्रपत्र नहीं दिया गया है, वैसे लोग कैसे अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं का शिविर में निदान करा पायेंगे, यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है. लोग अपना जमाबंदी प्रपत्र प्राप्त करने के लिए काफी परेशान दिखे. हालांकि सीओ रविकांत ने बताया कि जिनको जमाबंदी प्रपत्र नहीं मिला है, वे लोग अंचल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि अंचल कार्यालय में उपलब्ध रजिस्टर-टू अधिकांश हल्का का नष्ट एवं क्षतिग्रस्त है. वहीं कुछ महत्वपूर्ण अभिलेख अनुपलब्ध है. मौके पर स्थानीय मुखिया कुमारी निभा, राजस्व कर्मी सूरज कुमार, संजीव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
