Darbhanga News: 200 से अधिक स्कूली बच्चों के दांतों की हुई जांच
Darbhanga News:गुरुवार को नगर के वार्ड 15 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी में स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. इंडियन डेंटल एसोसिएशन दरभंगा शाखा की ओर से गुरुवार को नगर के वार्ड 15 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी में स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ सुनील कुमार थापर, डॉ मेजर पुलिन बी वर्मा, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ पी प्रभाकरम, डॉ कामिल शाहनवाज, डॉ अभिषेक रंजन तथा डॉ सुमित मेहता ने छात्र-छात्राओं को दांतों की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी. डॉ थापर एवं डॉ अंजू अग्रवाल ने सही तरीके से ब्रश करने की जानकारी दी. 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गयी. बच्चों को पेस्ट तथा टूथब्रश दिया गया. प्रधानाध्यापक डॉ शिव शंकर कुमार, शिक्षिका अंजना कुमारी, सुलेखा झा, रेणु कुमारी, रानी कुमारी, सुमन कुमारी ने चिकित्सकों का स्वागत किया. शिविर में वृक्ष वीर संस्था के रंजीत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार झा, पंकज कुमार, प्रीतम कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, पंकज कुमार साहनी, ओम श्रीवास्तव, सृष्टि कुमारी आदि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
