Darbhanga News: बाढ़ सहायता राशि मिलने पर एक सप्ताह में लाभुकों के खाते में पहुंचा दिया जायेगा पैसा

Darbhanga News:आवंटन प्राप्त होने पर 01 सप्ताह के अंदर लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंचाना है.

By PRABHAT KUMAR | June 17, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने सम्पूर्ति पोर्टल में सर्वेक्षण की प्रगति, नए लाभार्थियों की प्रविष्टि, अयोग्य व्यक्तियों को हटाना, आधार सीडिंग के लिये बैंकों के साथ बैठक का निर्देश सभी सीओ को दिया. कहा कि सभी लाभार्थियों के बैंक खाता को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें. आवंटन प्राप्त होने पर 01 सप्ताह के अंदर लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंचाना है. इसके लिए सभी लाभार्थियों का आइडी बनाकर पूर्व से रखें. बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक और बाढ़ की तैयारी में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने को कहा.

मोबाइल नंबरों का कराया जायेगा सत्यापन

सभी अधिकारी को पॉलिथीन सीट पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया. बुनियादी सुविधाओं की जांच, कम्युनिकेशन प्लान को ठीक करने और मुखिया से सहयोग प्राप्त करने को कहा गया. सभी अंचलों में व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने, अंचलाधिकारी को कंट्रोल रूम गठन कर मुखिया, आपदा मित्र, स्वयंसेवकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर का सत्यापन करा लेने को कहा गया.

करायी जायेगी अनुश्रवण समिति की बैठक

सीओ से कहा डीएम ने कहा कि प्रखंड प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक करें. बकाया भुगतान की स्थिति, नाविकों के साथ एकरारनामा, नाव का पंजीकरण, नाव का भौतिक निरीक्षण एवं नाव मालिक और नाविक का मोबाइल नंबर सत्यापन करने को भी कहा. बाढ़ आश्रय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा की उपलब्धता उपलब्ध करानी है.

होगा तटबंधों की सुरक्षा, मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से कहा कि तटबंधों की सुरक्षा, मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य प्रारंभ करें. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को भू- गर्भ जलस्तर एवं चापाकल मरम्मत करने का निर्देश दिया.

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, एसडीएम सदर, बिरौल, बेनीपुर, सबंधित सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है