Darbhanga News: आइआइटी – जेइइ एवं नीट की तैयारी को लेकर 18 से 21 अगस्त तक मॉक टेस्ट

Darbhanga News:जिले के इ- लाइब्रेरी वाले सरकारी विद्यालयों में आइआइटी - जेइइ एवं नीट की तैयारी को लेकर 18 से 21 अगस्त तक मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | August 8, 2025 7:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के इ- लाइब्रेरी वाले सरकारी विद्यालयों में आइआइटी – जेइइ एवं नीट की तैयारी को लेकर 18 से 21 अगस्त तक मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा. 18 एवं 19 अगस्त को आइआइटी – जेइइ का मॉक टेस्ट होगा, जबकि 20 एवं 21 अगस्त को नीट का मॉक टेस्ट होगा. परीक्षा में 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि को तीन पाली में होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबड़े स्तर से एसएसए डीपीओ को जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाए, जो विज्ञान संकाय से 11वीं कक्षा पास कर बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. विभागीय आंकड़ा के अनुसार पिछले माह 16 एवं 17 जुलाई को आयोजित मॉक टेस्ट में जिले के 761 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 65 सफल रहे. वहीं 14 एवं 15 जुलाई को आयोजित मॉक टेस्ट में शामिल 855 छात्र एवं छात्रा में 86 सफल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है