Darbhanga News: कोठिया पंचायत सरकार भवन निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

Darbhanga News:कोठिया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 9:49 PM

Darbhanga News: केवटी. कोठिया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा दो करोड़ 90 लाख की लागत से इस पंचायत सरकार भवन के बनने से कोठिया पंचायत के लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का लगातार विकास हुआ है और आगे भी विकास इसी तरह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में क्षेत्र में पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल, बिजली में काफी कार्य हुआ है. सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री, महिला के स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपए खाते में भेज रही है. महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. इस अवसर पर नरेश यादव, फेकू सहनी, प्रमोद झा, मैनेजर सहनी, बैजनाथ महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है