Darbhanga News: विधायक ने किया चार सड़कों का उद्घाटन

Darbhanga News:सभी जाति, धर्म, वर्ग को समान अवसर प्रदान किया गया. विधानसभा क्षेत्र में अब शायद ही कोई टोला, मोहल्ला या बसावट बचा हुआ है, जिसका संपर्क मुख्य सड़क से न हो गया हो.

By PRABHAT KUMAR | September 9, 2025 11:01 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-टू की घोषणा करते हुए कहा था कि हर गांव, टोले, मोहल्ले व बसावट को पक्की सड़क से जोड़ते हुए राजधानी पटना की यात्रा छह घंटे के अंदर सुलभ की जाएगी, जो आज साकार हो रहा है. साथ ही न्याय के साथ विकास की यात्रा जो दो दशक पूर्व प्रारंभ की गयी, वह आज निरंतर जारी है. इसमें सभी वर्गों की साझेदारी समान रूप से सुनिश्चित की गयी है. ये बातें विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विस क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के आधारपुर व बकमंडल गांव में चार सड़कों के उद्घाटन करते हुए कही. विधायक ने समधपुरा से आधारपुर सड़क, आधारपुर से रामटोला, रुपौलिया से आधारपुर, बकमंडल पीडब्लूडी सड़क से बकमंडल गांव तक बनने वाली सड़क के अलावा अपने ऐच्छिक कोष से शेर नवटोलिया गांव में छठ घाट निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में न्याय के साथ विकास की परिकल्पना की गयी थी, जिसे शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा गया. इसमें सभी वर्गों की समान भागीदारी सुनिश्चित की गयी. सभी जाति, धर्म, वर्ग को समान अवसर प्रदान किया गया. विधानसभा क्षेत्र में अब शायद ही कोई टोला, मोहल्ला या बसावट बचा हुआ है, जिसका संपर्क मुख्य सड़क से न हो गया हो. मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप बिहार के किसी भी कोने से अब छह घंटे के अंदर राजधानी पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान विधायक ने एक बार पुनः डबल इंजन की सरकार बिहार में बनाने की अपील लोगों से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया. मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, भाजपा नेता लालबहादुर सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार, कनीय अभियंता केशव कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष साह, नारायण झा, डॉ प्रमोद महतो, विमलेश शर्मा, छोटू मंडल, धर्मेंद्र पासवान, राम चतुर यादव, नटवर झा, हीरालाल मुखिया, विनोद झा, उमेश यादव, महाकांत झा आदि मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है