Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह आज

Darbhanga News:लनामिवि का 53वां स्थापना दिवस पांच अगस्त को जुबली हॉल में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | August 4, 2025 5:29 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि का 53वां स्थापना दिवस पांच अगस्त को जुबली हॉल में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी होंगे. बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा, ठाकुर प्रसाद सिंह कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य विशिष्ट अतिथि होंगे. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे. कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा का माल्यार्पण के बाद जुबली हॉल में समारोह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है