Darbhanga News: बैंक से घर जा रही महिला ने बदमाशों ने झपट लिया 49 हजार

Darbhanga News: स्थानीय थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बुधवार को बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही एक महिला से रास्ते में 49 हजार रुपये, आधार कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज झपट्टामार छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़िता मीनू देवी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि वह बैंक से रुपये निकालकर एक झोले में रख घर लौट रही थी. कोठी पुल से बेंक गांव के ओर बढ़ी, इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर आये दो युवकों ने झपट्टा मारकर झोला छीन लिया. तेज गति से बौराम की ओर फरार हो गये. झोले में 49 हजार नकद, आधार कार्ड और पासबुक सहित अन्य कागजात थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें सांत्वना दी और आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है