Darbhanga News: मधुबनी में हुए सड़क हादसे में चंदौना के नाबालिग की मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News:सहसपुर पंचायत के वार्ड चार चंदौना निवासी सुरेंद्र मंडल के 17 वर्षीय इकलौते पुत्र अजित कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 2, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: जाले. सहसपुर पंचायत के वार्ड चार चंदौना निवासी सुरेंद्र मंडल के 17 वर्षीय इकलौते पुत्र अजित कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. वहीं उसके साथ बाइक पर सवार ललन मंडल का 16 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसा मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह बाइक से मौसी के घर मधुबनी जिला के अरेर दोनों गये थे. वहां से लौटने क्रम में बेनीपट्टी चैतन्य कुटी के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक समेत दोनों सवार गिर पड़े. इसी क्रम में चार पहिया वाहन अजित के ऊपर से गुजर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं अंकुश को मधुबनी सदर अस्पताल ले जाया गया. इससे गांव में सुरेंद्र मंडल व ललन मंडल के घर में कोहराम मच गया है. घर की महिलाओं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सहसपुर मुखिया रामयाद महतो ने बताया कि अंकुश की भी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. बालिग नहीं होने के कारण लाइसेंस भी नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है